On the occasion of Republic Day on 26 January, some changes have been made in the service of Delhi Metro under the security system. Due to this, Metro services will be affected on Republic Day. Delhi Metro has decided to keep entry and exit gates closed at 4 stations for the passengers for the parade on Rajpath on Republic Day.
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली मेट्रो की सर्विस में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके कारण गणतंत्र दिवस वाले दिन मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। दिल्ली मेट्रो ने गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर होने वाली परेड को लेकर यात्रियों के लिए 4 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद रखने का फैसला किया है.
#DelhiMetro #RepublicDay #DelhiPolice